हजारीबाग : जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत झुरझुरी गांव में रविवार शाम को नगर भ्रमण के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी, फिलहाल इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दिया गया है.
दरअसल, झुरझुरी में 7 अप्रैल से 9 दिवसीय धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. रविवार शाम लोग नगर भ्रमण पर निकले थे. नगर भ्रमण में शामिल लोग जैसे ही तरबेचवा के एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचे, अचानक कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया. इसके बाद दूसरे गुट के लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया. फिर अगलगी की घटना हो गयी.
घटना की जानकारी उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह को दी गयी. डीएसपी अजीत कुमार विमल, एसडीओ जोहन टुडू, बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक ई अंसारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पथराव और आगजनी से गुस्साये एक गुट ने जीटी रोड को जाम कर दिया. करीब 4 घंटे तक लोगों के सड़क पर डटे रहने की वजह से जीटी रोड पर बरकट्ठा के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर प्रशासन ने जाम खत्म करवाया. तब जाकर आवागमन सामान्य हो पाया.
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि धार्मिक आयोजन के दौरान एक पक्ष द्वारा कथित रूप से विवादित गाना बजाने से यह तनाव उत्पन्न हुआ. उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. एसपी ने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने और संयम बरतने की अपील की है.