JHARKHAND : झारखंड के हजारीबाग सदर एसडीओ पर अपनी ही पत्नी को जलाकर मारने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप उनकी पत्नी के भाई की ओर से थाने में लिखकर दिए गए आवेदन में लगाया गया है. समाचार लिखे जाने तक एसडीओ की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है, लेकिन विभागीय रूप से मामले की जांच तेज कर दी गई है.
अस्पताल में सुबह हो गई मौत
सदर एसडीओ का नाम अशोक कुमार है और उनकी पत्नी का नाम अनिता कुमारी था. अनिता ने आज सुबह ही अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. अनिता की मौत के बाद ही एसडीओ पर हत्या करने का आरोप मायका पक्ष की ओर से लगाया गया है.
तारपीन छिड़ककर मारने का आरोप
आवेदन में कहा गया है कि अनिता कुमारी को मारने के पहले उसपर तारपीन का तेल छिड़ककर जलाया गया था. मामले में आरोपी एसडीओ अशोक कुमार के अलावा उसके भाई शिवनंदन, शिवनंदन की पत्नी रिंकू देवी और दुर्योधन साव को आरोपी बनाया गया है.
आरोपी पर अवैध संबंध का लगाया आरोप
मामले में आरोपी एसडीओ अशोक कुमार पर दूसरी महिला से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया गया है. इसकी जानकारी अनिता को भी हो गई थी. इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद हुआ करता था. एक बार मामले बिगड़ जाने पर अशोक कुमार ने गलती स्वीकार कर लिया था और कहा था कि आगे से मौका नहीं देंगे. इसके बाद फिर विवाद बढ़ गया था. आरोप है कि अशोक कुमार ने पूरे परिवार को बर्बाद कर देने की भी धमकी दी गई थी.