JHARKHAND NEWS : अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर आज जेल भेज दिया गया है. घटना 26 दिसंबर 2024 को घटी थी. इसके बाद मामला दर्ज कराया गया था. पत्नी अनिता देवी को घटना के बाद ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर ईलाज के दौरान ही 28 दिसंबर को उसने दम तोड़ दिया था.
एसडीओ के पिता पहले से हैं जेल में
इस मामले में एसडीओ अशोक कुमार कि पिता दुर्योधन साव पहले से ही जेल में हैं. घटना के दिन उनके पिता भी घर पर ही थे. इस कारण से उनको भी आरोपी बनाया गया है.
एसडीओ का महिला से था अवैध संबंध
एसडीओ अशोक कुमार का एक महिला के साथ अवैध संबंध था. इसी का विरोध अनिता बराबर किया करती थी. इसकी जानकारी मायका पक्ष के लोगों को भी थी. विरोध के कारण ही अशोक कुमार ने पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला था. अशोक कुमार का हजारीबाग के लेक रोड पर आवास है. घटना के विरोध में हजारीबाग में आंदोलन भी किया गया था. राज्य सरकार ने इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. अशोक कुमार फरार चल रहा था. उसे कल ही गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी हजारीबाग पुलिस की टीम ने रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से की थी.