जमशेदपुर।
मानगो स्थित गुरुनानक स्कूल में गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इसमें डॉ. फटिक लाल एवं डॉ. स्मिता ने 121 मरीजों की ब्लड प्रेशर शुगर हिमोग्लोबिन समेत अन्य तरह की जांच की, जबकि लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन मंडल की टीम ने 40 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाकर 45 लोगों का आयुष्मान कार्ड व 20 आभा कार्ड बनाया है. दूसरी ओर, जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने डॉक्टर के साथ परसूडीह मकदमपुर में शिविर लगाकर 163 की जांच की और 70 लोगों को वैक्सीन लगाया. इसके साथ ही लोगों का 62 आयुष्मान कार्ड बनाया है. 24 मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के कार्ड बने. चिकित्सा पदाधिकारियों ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर हेमोग्लोबिन एवं आयरन की दवाई दी. केंद्र प्रभारी डॉक्टर ने बताया स्वास्थ्य सेवा का फायदा हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए रोज विभिन्न मोहल्लों में सरकार आपके द्वार के तहत जांच शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में एएनएम किरण कुमारी, प्यारी कुजूर, लैब टेक्नीशियन नागेश्वर मुर्मू, फार्मासिस्ट ढोल गोविंद बेरा एवं शहरी सहियाओं ने भाग लिया.