सरायकेला : आने वाले नए वित्तीय वर्ष 2025- 26 तक सरायकेला समेत पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है. नए इंफ्रास्ट्रक्चर, नए इक्विपमेंट तथा मैनपॉवर के बढ़ोतरी के साथ-साथ लोगों को पर्याप्त रूप से सभी सुविधाएं दी जाएगी. पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी सिविल सर्जन के साथ बैठक की. बैठक में अपर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सुलभ बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने परी जोर दिया है.
अस्पतालों में 10 साल से पुराने इक्विपमेंट बदले जाएंगे
राज्य के सभी सदर अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 सालों से अधिक पुराने हो चुके इक्विपमेंट बदलने की तैयारी है. विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि सदर अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अवस्थित 10 साल से पुराने हो चुके इक्विपमेंट की सूची 15 जनवरी तक उपलब्ध कराया जाए.
56 हेल्थ सब सेंटर को मिलेगा नया भवन
सरायकेला-खरसावां जिले में 56 हेल्थ सब सेंटर समेत पूरे राज्य में 1300 से अधिक हेल्थ सब सेंटर को नए भवन मिलने जा रही है. इसमें सरायकेला-खरसावां जिले के 56 हेल्थ सब सेंटर हैं. जिले में विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा 31 भवन निर्माण विभाग द्वारा 11 एवं जिला परिषद द्वारा 14 भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा जिले मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन ईचागढ एवं खरसावां मे भवन का निर्माण कराया जा रहा है. चावलीवासा में 50 बेड की प्री-फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल प्रस्तावित है. इसके निर्माण के लिए चौका के बगल जमीन चिन्हित किया गया है. जिला मुख्यालय सरायकेला में इंटीग्रेटेड हेल्थ पब्लिक लैबोरेट्री प्रस्तावित है परंतु जमीन नहीं मिल पाने के कारण योजना का चयन नहीं हो पाया है. इस योजना के लिए स्वास्थ्य विभाग को 2000 स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता है.