सरायकेला-खरसावां : नीमडीह समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया गया। नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी कला चांद मुंडा ने ने कहा कि मेला 15 दिनों तक चलेगा। परिवार मेला में जनसंख्या पर नियंत्रण करने करने के विधि अन्य उपाय की जानकारी दी गई। परिवार नियोजन के तहत सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल कर जनसंख्या का नियंत्रण करने की अपील की गई। इस दौरान कॉपर टी, माला डी का भी वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेला में जांच की जगह परिवार नियोजन का समाग्री का स्टॉल लगाया गया है। मौके पर मुख्य रूप से दीपक कुमार महतो, जुनेद कुमार, ज्योति टुटी, संदीप श्रीवास्तव, डाक्टर अनंत कुमार महतो, डाक्टर बीसी पॉल, मेडिकल कर्मी आदि उपस्थित थे।