जमशेदपुर : जिले का मुख्य समारोह शहर के गोपाल मैदान में आयोजित किया गया था। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद थे। उन्होंने यहां पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे की सलामी ली। मौके पर डीसी सूरज कुमार, एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन समेत सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
राज्य में कर्ज के बावजूद हो रहा विकास
स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य पर 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है बावजूद राज्य का विकास तीव्र गति से हो रहा है। कोविड काल के समय प्रवासियों को भी बाहर से लाने का प्रयास किया गया। विभिन्न योजनाओं के तरत युवाओं को रोजगार देने का भी काम सरकार की ओर से किया गया है। उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि चीन की सेना जो भारत में घुस आएं हैं उन्हें बाहर करने का काम करना चाहिए। दलगत राजनीति से हटकर देशहित में पीएम मोदी के साथ हैं।
झांकी रहा आकर्षण का केंद्र
मौके पर गोपाल मैदान में अलग-अलग विभागों की ओर से झांकी भी निकाली गई थी। झांकी में छऊ नृत्य, के अलावा अन्य तरह की झांकी निकाली गई थी। मौके पर झांकी निकालने के लिए पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया। पुलिस को भी अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया गया।