JHARKHAND WEATHER :झारखंड में हीट वेव का कहर अभी समाप्त नहीं हुआ है. शुक्रवार की सुबह से ही हीट वेव का प्रकोप पूरे झारखंड में देखा जा रहा है. हीट वेव के कारण आम लोगों का अपने घरों से निकलना दूभर हो गया है. अगर घर से निकल भी रहे हैं तो कामकाजी लोग ही. बाकी लोग घर पर ही दुबके रहना उचित समझ रहे हैं.
कोल्हान की बात करें तो यहां पर भी झुलसाने वाली ही गर्मी पड़ रही है. तीखी धूप में बाहर निकलते ही इसका अहसास हो रहा है. हीट वेव का कहर अभी बरकरार रहेगा.
कहीं-कहीं पर हो सकती है बूंदा-बांदी
झारखंड मौसम विभाग की माने तो झारखंड में कहीं-कहीं पर हीट वेव के बावजूद बूंदा-बांदी भी हो सकती है. इससे लोगों को थोड़ी राहत भी मिल सकती है. मॉनसून आने तक झारखंड के लोगों को सिर्फ बूंदा-बांदी से ही संतोष करना पड़ेगा.