JHARKHAND WEATHER :झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 22 अप्रैल तक झारखंड में हीट वेव का सामना करना पड़ेगा. इसके ठीक दूसरे दिन 23 अप्रैल को राज्य के कुछ हिस्से में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.
झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिणी और मध्य भागों में 23 अप्रैल को गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. इसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
21 अप्रैल से ही बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड का मौसम 21 अप्रैल से ही बदल सकता है. इस दिन आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं. 22 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में बारिश होने की संभावना है.
किन-किन जिलों में है हीट वेव का प्रभाव
20 और 21 अप्रैल को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, रांची, गढ़ना, पलामू, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज में हीट वेव का प्रभाव रहेगा. इसी तरह से 22 अप्रैल संताल परगना के जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले में हीट वेव का प्रभाव पड़ने की संभावना है.