JHARKHAND WEATHER :झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड के गढ़वा और पलामू में 19 जून को हीटवेव की स्थिति देखने को मिलेगी जबकि बाकि जिले में इस तरह की समस्या नहीं रहेगी. बाकी जिले में निवास करने वाले लोगों को हीटवेव से राहत मिल जाएगी. 18 जून को भी झारखंड के कई हिस्से में बारि होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
झारखंड में 30 से लेकर 50 किमी. रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना व्यक्त की गई है. इस बीच गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है.
असम साइक्लोन का प्रभाव पड़ेगा
मौसम विभाग का कहना है कि असम में साइक्लोन वाली स्थिति है. उसका प्रभाव भी अगले 4-5 दिनों तक झारखंड मे पड़ने की संभावना है. अगले 3-4 दिनों में तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है.