जमशेदपुर : मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को 12.15 बजे पूर्वानुमान लगाया गया था कि अगले तीन घंटे के भीतर बारिश होगी उसके हिसाब से ठीक 3 बजे से ही जमशेदपुर और आदित्यपुर में झमाझम बारिश होने लगी. बारिश के पहले आसमान को बादलों ने ढक लिया था. कुछ देर के लिये अंधेरा छा गया था. उसके बाद बारिश होने लगी.
बारिश होने के पहले 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर हवायें चलने लगी. उसके बाद गर्जन के साथ बारिश भी होने लगी. बारिश होते ही लोगों को राहत मिलने लगी. हालाकि घर से बाहर निकले लोगों को बारिश में थोड़ी परेशानी भी हुई, लेकिन मॉनसून की बारिश का भी अलग आनंद था.
अब गिर सकता है तापमान
मॉनसून के आने के बाद भी खासकर लौहनगरी जमशेदपुर का तापमान कम नहीं हुआ है. गुरुवार की सुबह अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है. अब बारिश के बाद हो सकता है तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिले.
अबतक औसत से कम हुई है बारिश
इधर मौसम विभाग का कहना है कि जून में जिस हिसाब से बारिश होनी चाहिये थी, वैसी नहीं हुई है. मौसम विभाग ने कहा है कि औसत से भी कम बारिश अबतक हुई है. अब तो बारिश का ही मौसम आ गया है. ऐसे में आम लोगों को भी गर्मी से और राहत मिलने वाली है.
40 से 50 किमी. रफ्तार से चल सकती हैं हवायें
इधर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गयी है कि पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू आदि जिले में अगले 3 घंटे के भीतर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवायें चलेगी. इस बीच गर्जन के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. इसके लिये आम लोगों को सतर्क और सावधान भी किया गया है.