नई दिल्ली : सोमवार की सुबह नई दिल्ली के कई इलाके में झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से शहर के लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत मिल गयी है. मौसम विभाग की ओर से एक दिन पहले ही पूर्वानुमान में बताया था कि रविवार रात दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होगी. घोषणा के हिसाब से झमाझम बारिश हुई. राजधानी में पहली बारिश हुई है और लोग अब उम्मीद लगा रहे हैं कि बारिश होती रहे.
इसे भी पढ़ें : घाघीडीह सेंट्रल जेल में पानी का हाहाकार
35 डिग्री पर पहुंच गया है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि नई दिल्ली का तापमान गिरकर 35 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग की ओर से फिर से कहा गया है कि राजधानी में 40 से 60 किलोमीटर तक तेज रफ्तार से हवा चल सकती है और बारिश भी होगी. साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ झमाझम बारिश भी हो सकती है. आंधी चलने की भी संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग की ओर से इस बीच आम लोगों को चेतावनी भी दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसएसपी आधी रात बाद औचक निरीक्षण में पहुंचे साकची थाना