जमशेदपुर : शहर के जमशेदपुर में शुक्रवार को दिन के 3 बजे से झमाझम बारिश हुई. इस बीच अचानक से आसमान पर काले बादल छा गये थे और बारिश होने लगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवायें भी चल रही थी. बारिश होने की घोषणा रांची मौसम विभाग की ओर से पहले ही कर दी गयी थी. हालाकि विभाग की ओर से दिन के ढाई बजे तक ही बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी थी, लेकिन बारिश ने आने में आधे घंटे देर कर दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसएसपी ऑफिस में गुंडागर्दी
मेघ गर्जन के साथ बारिश
इस बीच मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश से सरायकेला-खरसावां जिला भी अछूता नहीं रहा. पूरे कोल्हान के साथ-साथ राज्य के कई जिले में बारिश होने की सूचना मिली है.
मौसम हुआ कूल-कूल
बारिश होने के बाद मौसम पूरी तरह से कूल-कूल हो गया है. गुरुवार को भी जमशेदपुर में बारिश हुई थी. गुरुवार को तो तीन बार बारिश हुई थी. बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है. शुक्रवार की बात करें तो दोपहर के समय लू चल रही थी. इसके बाद से अचानक से मौसम का मिजाज बदलने लगा और दिन के 3 बजते-बजते बारिश शुरू हो गयी. समाचार लिखे जाने तक दिन के 3.30 बजे तक झमाझम बारिश हो रही थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बदमाशों ने रैपिडो चालक को लूटा