JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से घोषणा की गई थी कि दिन के एक बजे से लेकर शाम के 4 बजे के बीच पूरे कोल्हान में बारिश होगी. शनिवार को हुआ भी ठीक वैसा ही. शाम 4 बजे के पहले ही झमाझम बारिश होने लगी.
झमाझम बारिश तो हो रही थी, लेकिन हवाओं में नमी नहीं थी. तीन दिनों पूर्व हुई बारिश में लोगों को काफी राहत मिली थी.
15 मई तक बारिश की संभावना
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 15 मई तक झारखंड में बारिश होती रहेगी. यह बारिश हल्के और मध्यम दर्जे की भी हो सकती है. बारिश के साथ-साथ गर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.