JHARKHAND WEATHER :झारखंड में 29 जून से भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. राज्य के पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में बारिश हो सकती है. इसमें रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिला शामिल है.
मौसम विभाग ने 28 जून को गर्जन के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. कहा गया है कि झारखंड के अलग-अलग भागों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
तापमान में आएगी गिरावट
अगले 3 दिनों के भीतर तापमान में करीब 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. उसके ठीक दो दिनों के बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
4 जुलाई तक होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 4 जुलाई तक झारखंड के अलग-अलग भागों में बारिश होगी. हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने के संकेत दिए गए हैं.