JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि मंगलवार को झारखंड के कई जिले में गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ भारी बारिश भी हो सकती है. इस बीच 40 से 50 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी. बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से आम लोगों को अलर्ट भी किया गया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो और रामगढ़ जिले में भारी बारिश हो सकती है.
इन जिले में हो सकती है ओलावृष्टि
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रांची, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका और देवघर में ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना व्यक्त की गई है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.
11 मई तक बारिश की संभावना
जहां मौसम विभाग की ओर से सोमवार तक बताया जा रहा था कि सिर्फ बूंदा-बांदी ही होगी, लेकिन मंगलवार को बताया गया है कि भारी बारिश भी हो सकती है. गर्जन के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि के भी संकेत दिए गए हैं.