Home » लाठी खाकर भी सड़क पर आंदोलन कर रहे एचईसीकर्मी
लाठी खाकर भी सड़क पर आंदोलन कर रहे एचईसीकर्मी
लाठीचार्ज में दर्जन भर से ज्यादा कर्मचारियों को चोटें आई थी. अब सड़क पर उतरकर एचईसी के कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. यह आंदोलन अब और आक्रामक हो गया है. अब वे आरोपी सीआइएसएफ के जवानों के खिलाफ कार्रवाई करके हुए सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही वे 19 माह का वेतन भी देने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि लाठीचार्ज बिल्कुल बर्दाश्त करने लायक नहीं है.
RANCHI NEWS : रांची के एचईसी कंपनी में काम करनेवाले कर्मचारियों को पिछले 19 माह से वेतन नहीं दिया गया है. अब जबकि दुर्गापूजा सिर पर सवार है. ऐसे में वे अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान उनपर लाठी चार्ज कर दिया गया. अब लाठी खाकर भी वे सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं.
एचईसी के कर्मचारी बुधवार को शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन कर रहे थे. डायरेक्टर राजेश कुमार द्विवेदी और एसडी सिंह का घेराव कर रहे थे. 9 घंटे बाद कंपनी की ओर से सीआइएसएफ को मंगवाकर उनपर लाठीचार्ज करवाया गया था.