जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के किस्तवाड़ जिले के मरवाह में गुरुवार को सेना का हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है. घटना में पायलट को चोटें आने की जानकारी मिल रही है. घटना के बाद रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिये रवाना कर दिया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सेना का हेलीकॉप्टर था जिसका नाम एएलएस ध्रुव था. किस्तवाड़ के पास अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इसे भी पढ़ें : कर्ज नहीं चुकाया तो दो बच्चों के बाप ने 11 साल की नाबालिग लड़की से कर ली शादी
किस्तवाड़ में हो रही है भारी बारिश
बताया जा रहा है कि जहां पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है उस इलाके में गुरुवार की सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. मौसम ठीक नहीं होने के कारण ही हेलीकॉप्टर के क्रैस होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मार्च में भी हुआ था हादसा
वर्ष 2023 की बात करें मार्च महिने में अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना में दो पायलट शहीद हुये थे. अधिकारियों के अनुसार सेना का चीता हेलिकॉप्टर ऑपरेशनल सॉर्टी पर था. इस दौरान ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क कट गया था. इसके बाद ही हेलीकॉप्टर पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
इसे भी पढ़ें : Thiruvananthapuram : वंदे भारत एक्सप्रेस में लोको पायलट लगाये हुये हैं छत्री?