Ranchi : झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार आगामी 5 दिसंबर को होगा. बता दें कि हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को अकेले शपथ ली थी. उसके बाद से ही इंडिया गठबंधन के नेताओं की मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रतिक्रिया भी सामने आई थी. बावजूद इसके, अभी तक मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे के फार्मूले को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच झारखंड विधासनभा का विशेष सत्र 9 दिसंबर से शुरू होना है. इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई है. इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए जो खबरें छनकर बाहर आ रही है, उसके मुताबिक हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को होना तय माना जा रहा है. इतना ही नहीं, खबरों की मानें तो इस दिन 11 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसमें झामुमो के 6, कांग्रेस के 4 और राजद के मंत्री हो सकते हैं. साथ ही, इस बार मंत्रिमंडल में 6-7 नए चेहरों को भी मौका मिलना तय माना जा रहा है. इस बीच झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राजेश ठाकुर का कहना है कि निश्चित रूप से जब कोई बड़ा फैसला होता तो उस पर चिंतन-मंथन होता है और हमारे जो केंद्रीय नेतृत्व के लोग हैं उनके सुझाव लिए जाते हैं. लगभग सभी चीजें पूरी हो गई हैं हमने राज्यपाल से समय मांगा है और 5 तारीख को पूरे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा. नेतृत्व का जो भी फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा. (नीचे भी पढ़ें)
इंडिया गठबंधन की 54 सीटों पर शानदार जीत
मालूम हो कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान हुआ था. उसके बाद 23 नवंबर को चुनावी परिणाम सामने आया. इसमें इंडिया गठबंधन ने 54 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है, जिसमें झामुमो ने 34, कांग्रेस ने 16 और राजद ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की. उसके मुकाबले एनडीए को मात्र 24 सीटें ही मिल सकी. आगे जो बातें सामने आ रही है उसके मुताबिक झारखंड की नयी हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर मंत्रियों का पेंच सुलझ चुका है. अब 5 दिसंबर को होनेवाले मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर दोपहर 12 बजे तक राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.