रांची : भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत झारखंड की भूमि से हुई थी. वर्तमान राज्य सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को अस्वस्थ करने पर तुली हुई है. झारखंड में मिस फाइनेंशियल मैनेजमेंट के कारण आयुष्मान भारत योजना दुर्घटना की शिकार होने जा रही है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी नई नोटिफिकेशन के तहत शहरी क्षेत्र में 50 बेड की क्षमता वाले जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 30 बेड की क्षमता वाले अस्पतालों को ही आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा.
550 अस्पताल गै आयुष्मान भारत से संबद्ध
राज्य में फिलहाल 550 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध है. राज्य सरकार द्वारा जारी नई नोटिफिकेशन से ऐसे अस्पतालों की संख्या काफी घट जाएगी. नई नोटिफिकेशन लाने के पीछे सरकार का दावा है कि इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का कहना है कि 10 और उससे कम बेड वाले अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. प्रदेश प्रवक्ता निकाय की कुछ अस्पतालों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को सभी अस्पतालों के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बड़े अस्पतालों को सिर्फ आयुष्मान भारत से जोड़ने की पॉलिसी के पीछे भ्रष्टाचार के नए गुंजाइश सामने आ रहे हैं.