JHARKHAND NEWS : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भले ही जमीन घोटाले में जेल भेजा गया है, लेकिन वे फ्लोर टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. इस तरह की अनुमति पीएमएल स्पेशल कोर्ट की ओर से शनिवार को दी गई है. यह ईडी की विशेष अदालत है.
चंपई सोरेन की सरकार 5 फरवरी को विश्वास मत (फ्लोर टेस्ट) हासिल करेगी. इस दौरान हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. हालिक इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह से टाइट रहेगी.
31 जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी 31 जनवरी को ईडी की ओर से की गई थी. हेमंत सोरेन देशभर के पहले सीएम हैं जिन्हें जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया गया है.
किस मामले में हुई हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी झारखंड के बड़गाईं अंचल में 8.45 एकड़ जमीन कब्जाने के मामले में हुई है. इसको लेकर एक मामला भी पूर्व में दर्ज किया गया था. जांच के क्रम में यह बात सामने आई थी कि बरियातू के पीछे 8.45 एकड़ जमीन पर हेमंत सोरेन का कब्जा है. जमीन की मापी अंचल के उदय शंकर ने की थी. इस संबंध में राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ ईसीआईआर सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया था.