चाईबासा/टोंटो :घंटाबजाओ, सरकार जगाओ कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने टोन्टो प्रखंड कार्यालय के समक्ष वनपट्टा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया. हेमंत सरकार का विरोध जताया.
मधु कोड़ा ने कहा हेमंत सरकार ने चुनाव से पूर्व भूमिहीनों को जमीन व वन पट्टा अधिकार देने का वादा किया था. अबतक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. वन पट्टा अधिकार आदिवासी समुदायों के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है. उनकी आजीविका के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. वनों में रहने वाले लोगों की वन पर ही आश्रित सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां संचालित होती है. वन पट्टा नहीं मिलने से सरकारी सुविधाओं के लिए आवश्यक कागजात जाति-प्रमाण पत्र आदि नहीं बन पा रहा है.
ये भी हुए थे शामिल
कार्यक्रम में मुख्य रूप सेलेबेया लागुरी, बाबूराम लागुरी, रमेश बालमुचू, महाती लागुरी, सुखदेव पान, मुकेश दास, सिद्धार्थ बोदरा, तुराम बहान्दा, दिलीप लागुरी, संजय पुरती, पान्डु तिरिया, आनन्द तुबीड, पद्दु पिंगुवा, जानुमसिंह तामसोय, मुन्डा चुम्बरु लागुरी, ओडेया सिद्ध रेंगो लागुरी, जोन लागुरी, महाबीर लागुरी आदि शामिल थे.