रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य बनने के बाद पहली बार समय से पहले चुनाव हो रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है इसका सही जवाब उन्हें अबतक नहीं मिल पाया है. आखिर क्या मजबूरी थी कि जो समय से एक डेढ़ महीने पहले चुनाव राज्य में कराए जा रहे हैं. हम राज्य के युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल चुके हैं. अब बस नौजवानों को इससे प्रवेश बड़ी संख्या में रोजगार और नौकरी देनी थी. बीच में ही हमारे इम्तिहान का वक्त आ गया. एक बार फिर झारखंड में सरकार बनते ही नौकरी देने की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा.
इंडिया गठबंधन के पक्ष में आएगा जनादेश
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस बार का चुनाव विपक्ष अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ रहा है. अभी पूरी मजबूती से उसका सामना कर रहे हैं. 2019 में भी चुनाव हुआ था और परिणाम क्या रहा सभी जानते हैं. इस बार भी इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनादेश आएगा. ऐसा हमें विश्वास है.