JHARKHAND NEWS : झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार सोमवार को फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है. फ्लोर टेस्ट में हेमंत सोरेन को कुल 45 वोट मिले. विश्वासमत प्रस्ताव पास होने के बाद अब सभी की नजर कैबिनेट विस्तार पर टिकी हुई है.
मत विभाजन के दौरान विपक्ष की ओर से वॉकआउट किया गया. प्रस्ताव के विपक्ष में 0 वोट पड़े. इस बीच सदन में दोनों तरफ से हंगामा हुआ.
लोबिन और चमरा लिंडा ने भी किया समर्थन
फ्लोर टेस्ट के दौरान विधायक लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा ने भी समर्थन किया. इस मामले में सरयू राय पूरी तरह से अलग रहे. वे न तो पक्ष में थे और न ही विपक्ष में.
खुद कार ड्राइव कर पत्नी के साथ विधानसभा पहुंचे हेमंत सोरेन
झारखंड में ऐसा पहली बार देखने को मिला कि विधानसभा में पति और पत्नी साथ में पहुंचे हैं. इसके लिए हेमंत सोरेन ने खुद ही कार ड्राइव की थी. साथ में पत्नी कल्पना सोरेन भी थीं.