JHARKHAND NEWS : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गुरुवार को ईडी कोर्ट (पीएमएलए) में पेशी हुई उसके बाद रांची के होटवार जेल भेज दिया गया है. उनके अधिवक्ता राजीव रंजन के अनुसार रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद उनकी पेशी स्पेशल कोर्ट में की गई थी. ईडी की टीम उनसे पिछले 13 दिनों से पूछताछ कर रही थी.
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को पूछताछ के दौरान ही ईडी की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद झारखंड में आदिवासी संगठनों की ओर झारखंड बंद की भी घोषणा की गई थी. बंद की घोषणा झामुमो की ओर से भी की गई थी, लेकिन बाद में वापस ले लिया गया था.
बड़गाईं जमीन घोटाले में हुई है गिरफ्तारी
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी बड़गाईं अंचल में जमीन घोटाले के मामले में हुई है. इस मामले में पहले तो 20 जनवरी को हेमंत सोरेन से पूछताछ की गई थी. उसके बाद उनसे 31 जनवरी को पूछताछ की गई थी. छह घंटे की पूछताछ के बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.