JHARKHAND NEWS :झारखंड में एक बार फिर 13वें सीएम के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ले लिया है. शपथ के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों को संदेश भी दिया है. संदेश में कहा है कि झारखंड रूकेगा नहीं और झुकेगा नहीं. विरोधी भले ही उन्हें पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं, लेकिन वे पूरी तरह से अडिग हैं.
संदेश में हेमंत सोरेन ने कहा है कि अततः पांच माह के बाद न्यायालय ने मुझे पाक साफ कर दिया और रिहा कर दिया. विरोधियों ने मेरे खिलाफ जाल बुनकर 5 माह तक जरूर फंसाकर रखा था. मैंने कानूनी लड़ाई का रास्ता अख्तियार किया. लोगों का सड़कों पर पूरा सहयोग मिला.
गरीबों को कभी किसी ने प्यार से नहीं देखा
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के गरीबों को कभी भी किसी ने भी प्यार से नहीं देखा है. मैं एक आदिवासी हूं. विरोधी नहीं चाहता है कि आदिवासी युवा बड़े पद पर आसीन रहे. लोगों के लिए कहा कि आपने जो एकता का परिचय दिया है उसके लिए हम आपका सदैर आभारी रहेंगे.