JHARKHAND NEWS : चंपाई सोरेन के ईस्तीफा दिए जाने के बाद झारखंड में सीएम के रूप में हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शपथ लेंगे. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे. कैबिनेट मंत्री में किस-किस चेहरे को जगह मिलेगी इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. इसकी जम्मेवारी हेमंत सोरेन पर ही है.
हेमंत सोरेन को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सरकार बनाने का न्योता दे दिया है. इसके बाद से ही हेमंत सोरेन जोड़-घटाव करने में जुट गए हैं. यह जानकारी देते हुए झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि 7 जुलाई को हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे.
28 जून को जमीन घोटाले में हुई है जमानत
हेमंत सोरेन की जमानत 28 जून को ही जमीन घोटाले के मामले में हुई है. इसके बाद ही वे बाहर आए हैं. उन्होंने 31 जनवरी को सीएम पद से ईस्तीफा दिया था. इसके बाद चंपाई सोरेन को झारखंड का सीएम बनाया गया था. 3 जुलाई को बैठक के बाद हेमंत सोरेन को विधायक जल का नेता चुन लिया गया था. इसके बाद ही हेमंत सोरेन ने सीएम पद के लिए राज्यपाल को पत्र सौंपा था.