चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में हाथियों का झुंड आ जाने से चक्रधरपुर रेल मंडल में 9 घंटे से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन ठप्प पड़ गया. जानकारी के मुताबिक 23 हाथियों का झुंड रात आठ बजे बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी और आस-पास खड़े हो गए. इसके कारण रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन रात में रोक दी.
ये ट्रेनें हुई प्रभावित
रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रह गयी. जिन ट्रेनों को रोका गया उनमें ट्रेन संख्या 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस , 12835 हटिया बेंगलुरु एक्सप्रेस , 12860 गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 18126 पूरी राउरकेला एक्सप्रेस, 17007 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस, 22840 भुवनेश्वर राउरकिला इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस, 22512 मुंबई एलटीटी कर्मभूमि एक्सप्रेस, 18030 शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस, 08149 हटिया राउरकेला पैसेंजर स्पेशल, 08145 टाटा राउरकेला मेमू स्पेशल, 12129 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 07051 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल शामिल हैं. यह सभी ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न सेक्शन में कंट्रोल कर रोक दी गयी थी. मुंबई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा से लेकर टाटानगर स्टेशन तक विभिन्न स्टेशनों में यह सारी ट्रेनें रातभर खड़ी रह गयी. सुबह पांच बजे जब सूर्य का उजाला मिला तो ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया.