गोवा: एफसी गोवा ने लगातार दो हार के बाद जीत की राह पर वापसी कर ली है।
गौर्स ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में ओडिशा
एफसी को 3-0 से हरा दिया। गोवा की जीत में ब्रिसन फर्नांडीस (74वें), मोरोक्कन विंगर नूह वेल सदाउई (78वें) और स्पेनिश स्ट्राइकर
अल्वारो वाजक्वेज (90वें मिनट में) ने गोल दागे। मोरोक्कन विंगर नूह वेल सदाउई को एक गोल करने और दो में सहायता प्रदान करने के
लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज की जीत से मुख्य कोच कार्लोस पेना के गौर्स अंक तालिका में छठे से पांचवें स्थान आ गए हैं। एफसी गोवा के नौ मैचों में पांच जीत
और चार हार से 15 अंक हो गए हैं। वहीं, अपनी तीसरी हार के बावजूद मुख्य कोच जोसेप गोम्बाउ के जगरनॉट्स चौथे स्थान पर बने हुए
हैं।
ओडिशा एफसी के नौ मैचों में छह जीत और तीन हार से 18 अंक हैं। ओडिशा को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना भारी पड़ा क्योंकि
नंदकुमार के मैदान छोड़ने के बाद गोवा की ओर से तीनों गोल दागे गए।
74वें मिनट में ब्रिसन फर्नांडीस मैदान पर उतरने के अगले मिनट में ही गोल करके गतिरोध तोड़ डाला और एफसी गोवा 1-0 से आगे हो
गई।
नूह वेल सदाउई ने बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ से गेंद को माइनस किया और इस स्थानापन्न खिलाड़ी ने पहले ही टच पर बाएं पैर से
गेंद को गोलजाल में उलझा दिया।
78वें मिनट में मोरोक्कन विंगर नूह वेल सदाउई ने रिबाउंड पर गोल करके गोवा की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।
एफसी गोवा के कप्तान ब्रेंडन फर्नांडेज के क्रॉस पर अल्वारो वाजक्वेज का चिप क्रॉसबार पर जा लगा और रिबाउंड पर आती गेंद को
सदाउई ने करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गोलजाल में उलझा दिया।
90वें मिनट में स्पेनिश स्ट्राइकर अल्वारो वाजक्वेज ने गोल करके गोवा की बढ़त 3-0 कर दी। उन्होंने नूह वेल सदाउई के पास पर गोल
दागा।
विंगर नंदकुमार सेकर को 65वें मिनट में मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि रेफरी क्रिस्टल जॉन ने उन्हें सेंटर लाइन के पास एफसी गोवा के कप्तान ब्रेंडन फर्नांडेज के खिलाफ फाउल करने पर दूसरा येलो कार्ड दिखाया, जो कि स्वत ही रेड कार्ड में तब्दील हो गया। पहले हाफ के दौरान दाहिने फ्लैंक पर प्रभावी प्रदर्शन करने वाले नंदकुमार को 31वें मिनट में पहला येलो कार्ड दिखाया गया था। उनके बाहर जाने के बाद ओडिशा एफसी को 20 मिनट तक दस खिलाड़ियों से खेलना पड़ा।
पहला हाफ गोलरहित रहा, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़ने में विफल रहीं। इस दौरान दबदबा ओडिशा एफसी का रहा। जगरनॉट्स के लगातार दबाव के कारण गेंद ज्यादातर समय एफसी गोवा के हाफ में रही और मेजबानों की डिफेंस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मैच के शुरुआत मिनटों में ओडिशा एफसी गोल करने की करीब आ गए थे लेकिन नंदकुमार सेकर का शॉट फार पोस्ट से टकराकर बाहर निकल गया। जगरनॉट्स का गेंद पर नियंत्रण 58 फीसदी रहा और उन्होंने पांच शॉट लगाए, जिनमें से तीन टारगेट पर थे। वहीं, गौर्स की तरफ से लगे तीनों शॉट टारगेट से दूर रहे।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में सातवां मुकाबला था और गौर्स ने आज पांचवीं जीत हासिल की है और दो मैच ड्रा रहे हैं। इस तरह गोवा के खिलाफ जीत से दूर रहने का ओडिशा एफसी का अनचाहा रिकॉर्ड बरकरार रहा।