चेन्नई,: मौजूदा चैम्पियन हैदराबाद एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में अपनी लगातार दो हार
के बाद जीत की राह पकड़ ली है।
हैदराबाद ने शनिवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए आईएसएल 2022-23 के मैचवीक 9
मुकाबले में मेजबान चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हरा दिया। हैदराबाद की जीत में हालिचरण नार्जरी (65वें), चिंगलेसाना
कोंशाम (74वें) और स्थानापन्न स्पेनिश मिडफील्डर बोर्जा हेरारा (85वें मिनट में) ने गोल दागे।
सेंटर-बैक चिंगलेसाना
कोंशाम को गोल करने और मजबूत डिफेंडिंग के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस जीत से हेड कोच मैनोलो मार्कुएज के मौजूदा चैम्पियन अंक तालिका में तीसरे से फिर से दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
हैदराबाद एफसी के नौ मैचों में छह जीत, एक ड्रा और दो हार से 19 अंक हासिल कर चुकी है। वहीं, अपनी चौथी हार के
बावजूद हेड कोच थॉमस ब्रैडरिक के मरीना मचान्स सातवें स्थान पर बने हुए हैं। चेन्नइयन एफसी के आठ मैचों में तीन
जीत, एक ड्रा और चार हार से 10 अंक हैं।
मैच का पहला गोल 65वें मिनट में आया, जब हालिचरण नार्जरी ने गतिरोध तोड़ते हुए हैदराबाद एफसी को 1-0 से आगे
कर दिया। हैदराबाद एसी को मिले एक कॉर्नर पर चेन्नइयन एफसी के लेफ्ट-बैक आकाश सांगवान ने गेंद को क्लीयर
किया लेकिन गेंद बॉक्स के बाहर नार्जरी ने 25 गज की दूरी से करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाया और गोलकीपर देबजीत
मजूमदार अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद गेंद को साइड बॉटम में गोलजाल में उलझने से नहीं कर सके।
चेन्नइयन एफसी के राइट-बैक अजीत को 71वें मिनट में मैदान छोड़ना पड़ा, जब रैफरी राहुल कुमार गुप्ता ने उन्हें मैच
का दूसरा येलो कार्ड दिखाया। इससे पहले अजीत को पहला येलो कार्ड 49वें मिनट में मिला।
74वें मिनट में सेंटर-बैक चिंगलेसाना कोंशाम ने गोल करके हैदराबाद की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर
दिया।
दाहिने फ्लैंक से मोहम्मद यासिर ने कॉर्नर किक ली, जिस पर फार पोस्ट से हावी सिवेरिओ के हैडर को चेन्नइयन एफसी
के सेंटर-बैक गुरमुख सिंह ने हैडर करके क्रॉस जरूर किया लेकिन गेंद चिंगलेसाना के पास पहुंची, जिन्होंने पहले ही टच
में लेफ्ट फुटर वॉली लगाई और गेंद खिलाड़ियों की भीड़ को चीरती हुई गोललाइन पार कर गई जबकि गोलकीपर
देबजीत मजूमदार के पास कोई मौका नहीं था।
78वें मिनट में बोस्निया में जन्मे क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लीस्कोविक ने गोल करके चेन्नइयन एफसी को राहत पहुंचाई
और स्कोर 1-2 कर दिया। बॉक्स के बाहर बायीं तरफ से डच विंगर अब्देनासेर एल खयाति ने क्रॉस फारपोस्ट की तरफ
डाला, जिसे पेटार ने हैडर करके गोलजाल में पहुंचा दिया।
85वें मिनट में बोर्जा हेरारा ने गोल करके हैदराबाद एफसी की बढ़त को फिर से मजबूत करते हुए स्कोर 3-1 कर दिया।
दाहिनी तरफ से अब्दुल राबी के क्रॉस को चेन्नइयन एफसी के डिफेंडर मोहम्मद रफीक सही ढंग से क्लीयर नहीं कर
पाए और गेंद एक टिप्पा खाकर स्थानापन्न स्पेनिश मिडफील्डर हेरारा के पास पहुंची, जिन्होंने करारा लेफ्ट फुटर शॉट से
गेंद को गोलजाल में उलझा दिया।
पहला हाफ गोलरहित रहा, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़ने में नाकाम रही। इस दौरान दोनों टीमों के बीच मुकाबला
बराबरी की टक्कर रहा। दोनों ही तरफ से तेज आक्रामक शुरुआत की गई और दोनों विंग्स का इस्तेमाल किया गया
लेकिन स्ट्राइकर के साथ तालमेल की कमी नजर आई। हैदराबाद उस समय गोल करने के बेहद करीब आ गई थी, जब
मोहम्मद यासिर की लेफ्ट फुटर वॉली क्रॉसबार से टकराकर बाहर निकल गई। हैदराबाद एफसी का गेंद पर नियंत्रण 51
फीसदी रहा। उसकी ओर से आठ शॉट लगाए गए लेकिन टारगेट पर एक ही शॉट रहा। वहीं, चेन्नइयन एफसी ने दस
शॉट लगाए और तीन टारगेट पर रहे। हाफ-टाइम ब्रेक पर जाने से पहले अंतिम दस मिनटों में दोनों टीमों ने दमखम
लगाया लेकिन स्कोर 0-0 रहा।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में सातवां मुकाबला था और हैदराबाद एफसी ने आज तीसरी जीत हासिल की है
जबकि मरीना मचान्स ने भी तीन मैच जीते हैं। दोनों के बीच एक मुकाबला ड्रा रहा है।