मुम्बई: मुम्बई सिटी एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में अपना अपराजित अभियान जारी रखते हुए लगातार छठी और कुल आठवीं जीत हासिल की। आइलैंडर्स ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान मुम्बई फुटबॉल एरिना में खेले गए मैचवीक 12 मुकाबले में चेन्नइयन एफसी को 2-1 से हराकर जीत का डबल पूरा किया। मुम्बई सिटी की जीत में लल्लिंजुआला छांगटे (38वें) और स्कॉटिश मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट (57वें मिनट में) ने गोल दागे। राइट विंगर लल्लिंजुआला छांगटे को दाहिने फ्लैंक पर प्रभावी खेल दिखाने और गोल करने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज के परिणाम के बाद हेड कोच डेस बकिंघम के आइलैंडर्स अंक तालिका में फिर से शीर्ष पर आ गए हैं और हैदराबाद एफसी वापस दूसरे स्थान पर चली गई है। मुम्बई सिटी 11 मैचों में आठ जीत और तीन ड्रा से 27 अंक बटोर चुकी हैं। वहीं, आज की हार के बाद भी हेड कोच थॉमस ब्रैडरिक के मरीना मचान्स सातवें पायदान पर बने हुए हैं। चेन्नइयन एफसी के 11 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और पांच हार से 14 अंक हैं।
मैच का पहला गोल 34वें मिनट में आया, जब बोस्निया में जन्में क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लिस्कोविक ने चेन्नइयन एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। मुम्बई सिटी के बॉक्स ठीक के बाहर पेटार और आकाश सांगवान ने मिलकर सेनेगली सेंटर-बैक मुर्तदा फाल के ऊपर दबाव डाला और मुम्बई का यह डिफेंडर गलती करके से गेंद गंवाने पर मजबूर हुआ, जिसके बाद जर्मन मिडफील्डर जुलियस डुकर ने थ्रू-पास खिलाया और फिर पेटार ने दाहिने पैर से फार पोस्ट को निशाना बनाकर गेंद को बॉटम कॉर्नर पर भेज दिया।
38वें मिनट में लल्लिंजुआला छांगटे ने गोल करके मुम्बई सिटी एफसी को बराबरी दिलाते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। फ्री-किक पर बाएं छोर से मोरोक्कन मिडफील्डर अहमद जाहौह ने फ्लोटर शॉट बॉक्स के अंदर खेला, जिसे सेंटर-बैक मुर्तदा फाल ने हैडर करके छांगटे के लिए गेंद बनाई और उन्होंने टॉप ऑफ द बॉक्स पर पहले टच से गेंद को नियंत्रित किया और फिर करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर सामिक मित्रा अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद गेंद को छू तक नहीं सके।
57वें मिनट में स्कॉटिश मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट ने गोल करके मुम्बई सिटी एफसी को 2-1 की बढ़त पर ला दिया। बाएं फ्लैंक से बने हमले में लेफ्ट विंगर बिपिन सिंह के क्रॉस को जॉर्गे परेरा डिजाय ने फ्लिक करके ग्रेग की तरफ गेंद पहुंचाई। इस पर ग्रेग ने तेजी से गेंद पर झपटते हुए छह गज के खतरनाक एरिया से करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गोल कर डाला जबकि गोलकीपर सामिक मित्रा अपनी दाहिनी तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 18वां मुकाबला था और मुम्बई सिटी एफसी ने आज नौवीं जीत हासिल की है, जबकि चेन्नइयन एफसी छह बार विजयी हुई है। दोनों के बीच तीन मैच ड्रा रहे हैं। आज के परिणाम के बाद चेन्नइयन एफसी के खिलाफ मुम्बई सिटी का पलड़ा भारी रहा। क्योंकि इस सीजन में दोनों टीमें के बीच मरीना एरिना में खेले गए पहले चरण के मुकाबले में आइलैंडर्स ने दो गोल से पिछड़ने के बाद 6-2 से जीत दर्ज की थी।