चेन्नई,: चेन्नइयन एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच शनिवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 मुकाबला 0-0 के ड्रा पर समाप्त हुआ। यह इस सीजन का दूसरा गोलरहित ड्रा है। पिछला गोलरहित ड्रा मोहन बागान ने ओडिशा एफसी से खेला था। चेन्नइयन एफसी के जर्मन मिडफील्डर जूलियस डुकर को मिडफील्ड में मजबूत प्रदर्शन के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज के ड्रा के बाद हेड कोच थॉमस ब्रडेरिक के मरीना मचान्स अंक तालिका में आठवें स्थान बरकरार हैं। चेन्नइयन एफसी के 14 मैचों में चार जीत, पांच ड्रा और पांच हार से 17 अंक हैं। वहीं, अंक बांटने के बाद हेड कोच जुआन फेरांडो के मैरिनर्स चौथे स्थान पर बने हुए हैं। एटीके मोहन बागान के 14 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और चार हार से 24 अंक हैं।
दोनों टीमों के बीच गतिरोध अंत तक बना रहा, क्योंकि दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। मेजबान टीम चेन्नइयन एफसी ने मैच में 16 शॉट लगाए, जिसमें सात टारगेट पर थे। यह आंकड़ा एटीके मोहन बागान से ज्यादा था, क्योंकि मैरिनर्स 56 फीसदी गेंद पर कब्जा रखने के बावजूद नौ शॉट लगा सके, जिसमें छह टारगेट पर थे। मैच में दोनों टीमों के गोलकीपर बागान के विशाल कैथ और चेन्नइयन के सामिक मित्रा ने कुछ अच्छे बचाव करके अपनी शीट क्लीन रखी।
पहला हाफ गोलरहित रहा, क्योंकि दोनों टीमें गतिरोध तोड़ने में विफल रहीं। इस दौरान दोनों टीमों को मौके मिले लेकिन कोई भी गोलकीपरों की पर्याप्त परीक्षा नहीं ले सका। चेन्नइयन एफसी ने कप्तान अनिरुद्ध थापा के जरिये पहले हाफ में अधिक मौके बनाए लेकिन वे सफलता हासिल करने में विफल रहे। मरीना मचान्स की ओर से सात शॉट लगे लेकिन केवल एक ही टारगेट पर रहा। वहीं, एटीके मोहन बागान का गेंद पर नियंत्रण 50 फीसदी रहा। मैरिनर्स की ओर से चार शॉट लगाए गए लेकिन केवल दो टारगेट पर थे।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में छठा मुकाबला था और आज तीसरा ड्रा खेला गया है। मैरिनर्स ने दो बार जीत हासिल की है, जबकि मरीना मचान्स ने कोलकाता में खेले गए इस सीजन में पहले चरण के मुकाबले में एटीके मोहन बागान पर अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस तरह दोनों टीमों के बीच इस सीजन भिड़ंत में पलड़ा चेन्नइयन एफसी का भारी रहा।