कोलकाता,: डिफेंडिंग चैम्पियन हैदराबाद एफसी का सफर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के सेमीफाइनल में समाप्त हो गया। एटीके मोहन बागान ने सोमवार को विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे चरण में हैदराबाद एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 (0-0) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मैरिनर्स ने फाइनल में प्रवेश कर लिया और उनका मुकाबला शनिवार को गोवा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बेंगलुरू एफसी हो होगा। इन दोनों टीमों ने मजबूत डिफेंसिव खेल दिखाते हुए पहले चरण का मुकाबला गोल रहित ड्रा खेला था।
पेनल्टी शूटआउट में गोलकीपर विशाल कैथ हीरो बन कर उभरे। उन्होंने अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर हावी सिवेरिओ की राइट फुटर किक को रोका। उसके बाद बार्थोलोम्यू ओग्बेचे दाहिने पोस्ट पर गेंद को मार बैठे। वहीं, एटीके मोहन बागान के ब्रैंडन हैमिल राइट फुटर किक से गेंद को बाहर मार बैठे। हैदराबाद एफसी के लिए जाओ विक्टर, रोहित दानु, और रीगन सिंह ने गोल दागे। वहीं, एटीके मोहन बागान की ओर से दिमित्री पेट्राटोस, फैड्ररिको गलेगो, मनवीर सिंह और कप्तान प्रीतम कोटाल ने गोल किए।
इससे पहले मैच के निर्धारित समय की समाप्ति तक हैदराबाद एफसी और एटीके मोहन बागान 0-0 की बराबरी पर रही। इस कारण खेल अतिरिक्त समय पर चला गया और उसमें कोई भी टीम निर्णायक गोल नहीं दाग सकी और फिर परिणाम तय करने के लिए मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया।
निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई, लिहाजा गतिरोध बना रहा। मध्यांतर के बाद फुटबॉल थोड़ी धीमी गति से खेली गई। इस दौरान दोनों ही टीमें ज्यादातर समय मजबूत डिफेंस करती नजर आई। हैदराबाद के गोलकीपर गुरमीत सिंह ने कुछ अच्छे बचाव करके अपनी टीम को मैच में बनाए रखे। इस हाफ में भी गेंद पर नियंत्रण एटीके मोहन बागान का ज्यादा रहा। मैरिनर्स ने मैच में 14 शॉट लगाए और केवल तीन टारगेट पर रहे। वहीं हैदराबाद एफसी की ओर से पांच शॉट लगाए गए लेकिन केवल एक ही टारगेट पर था।
इससे पूर्व पहला हाफ गोल रहित रहा, क्योंकि दोनों टीमें गतिरोध तोड़कर गोल करने में विफल रही। इस दौरान दोनों के बीच मिडफील्ड में गेंद के लिए गहमागहमी नजर आई और दोनों की डिफेंस ने कोई बड़ा विपक्षियों को शायद ही दिया। एटीके मोहन बागान के पास गेंद पर नियंत्रण 59 फीसदी रहा। मैरिनर्स ने छह शॉट लगाए लेकिन केवल एक ही टारगेट पर रहा। वहीं हैदराबाद एफसी की ओर से तीन शॉट लगाए गए लेकिन कोई भी टारगेट पर नहीं था।
यह इस हीरो आईएसएल सीजन में दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला था और आज एटीके मोहन बागान ने दूसरी जीत हासिल की जबकि हैदराबाद ने एक मैच जीता है और उनके बीच एकमात्र ड्रा पिछले गुरुवार को पहले चरण के सेमीफाइनल में आया था। इसके साथ ही मैरिनर्स ने हैदराबाद एफसी से पिछले सीजन का हिसाब चुकता कर दिया। क्योंकि पिछले सीजन के सेमीफाइनल को हैदराबाद एफसी ने मैरिनर्स पर 3-2 की कुल अंतर के साथ जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था, हालांकि एटीकेएमबी ने घर में दूसरा चरण जीता था।