कोलकाता,: एटीके मोहन बागान ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 मुकाबले में ओडिशा एफसी को 2-0 से हरा दिया। एटीके मोहन बागान की जीत में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर दिमित्री पेट्राटोस ने तीसरे और 80वें मिनट में दो गोल दागे और वो हीरो ऑफ द मैच घोषित किए गए।
आज की जीत के बाद मुख्य कोच जुआन फेरांडो के मैरिनर्स अंक तालिका में पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एटीके मोहन बागान के 15 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रा और चार हार से 27 अंक हो गए हैं। बेंगलुरू एफसी की दिन के पहले मैच में जीत और फिर अपनी हार से मुख्य कोच जोसेप गोम्बाउ के जगरनॉट्स शीर्ष छह टीमों के ग्रुप से बाहर होकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ओडिशा एफसी के 15 मैचों में सात जीत, एक ड्रा और सात हार से 22 अंक हैं। जगरनॉट्स बराबरी के अंक होने के बावजूद गोल औसत के कारण बेंगलुरू एफसी से पिछड़ रहे हैं।
मैच का पहला गोल तीसरे मिनट में आया, जब ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर दिमित्री पेट्राटोस ने एटीके मोहन बागान को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। विंगर मनवीर सिंह ने दाहिनी फ्लैंक से क्रॉस डाला, जिसे मोरोक्कन मिडफील्डर हुगो बौमस ने हल्के टच से बैक पास देकर दिमित्री के लिए अवसर बनाया और ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड ने दाहिने पैर से ग्राउंडेड शॉट लगाकर गेंद को गोल लाइन के पार पहुंचाया जबकि गोलकीपर अमरिंदर सिंह खिलाड़ियों के झुंड के बीच से आती गेंद को बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद रोक नहीं पाए।
80वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर दिमित्री पेट्राटोस ने अपना दूसरा गोल करके एटीके मोहन बागान की बढ़त को 2-0 कर दिया। बौमस ने बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ आशीष राय के लिए थ्रू-पास खेला। आशीष ने थोड़ा आगे जाने के बाद क्रॉस डाला, जिसे दिमित्री ने बाएं पैर सही दिशा दिखाकर गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर अमरिंदर सिंह के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में छठा मैच था और आज एटीके मोहन बागान ने तीसरी जीत हासिल की है जबकि तीन मुकाबले ड्रा में समाप्त हुए हैं। इस परिणाम के साथ ही ओडिशा एफसी के खिलाफ हीरो आईएसएल में एटीके मोहन बागान का अजेय रिकॉर्ड बरकरार रहा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन के मुकाबलों में मैरिनर्स का पलड़ा भारी रहा। क्योंकि पहले चरण का मैच 0-0 से ड्रा रहा था।