हैदराबाद: हैदराबाद एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 मुकाबले में चेन्नइयन एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। गुरुवार को अपने घरेलू मैदान जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में इस ड्रा के साथ ही हैदराबाद एफसी के अंक तालिका के शीर्ष में पहुंचने की संभावना को झटका लगा है और वो टॉप पर चल रही मुम्बई सिटी एफसी के बीच एक अंकों की दूरी है।
आज के ड्रा से हेड कोच मैनोलो मार्कुएज के मौजूदा चैम्पियन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। हैदराबाद एफसी के 14 मैचों में 10 जीत, दो ड्रा और दो हार से 32 अंक हो गए हैं। वहीं, इस ड्रा से मुख्य कोच थॉमस ब्रेडरिक के मरीना मचान्स ने हीरो आईएसएल 2022-23 के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को बरकरार रखा है। चेन्नइयन एफसी 13 मैचों में चार जीत, चार ड्रा और पांच हार से 16 अंक लेकर सातवें स्थान पर बरकरार है।
मैच का पहला गोल 57वें मिनट में आया, जब बोस्निया में जन्में क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लिस्कोविक ने हेडर से चेन्नइयन एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। दाहिने फ्लैंक से कॉर्नर किक पर आकाश सांगवान ने गेंद को छह गज के खतरनाक एरिया पर पहुंचाया, जहां मौजूद पेटार स्लिस्कोविक ने उछलते हुए हेडर लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया जबकि हैदराबाद के गोलकीपर गुरमीत के लिए बचाव का कोई मौका नहीं था। यह इस सीजन में पेटार स्लिस्कोविक का आठवां गोल था और वह स्कोरर सूची में ईस्ट बंगाल के क्लिटन सिल्वा और मुम्बई सिटी के जॉर्गे परेरा डियाज के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर आ गए हैं।
87वें मिनट में नाइजीरियाई स्टार स्ट्राइकर बार्थोलोम्यू ओग्बेचे ने पेनल्टी किक को गोल में तब्दील करके हैदराबाद एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। हैदराबाद को यह सुनहरा अवसर 86वें मिनट में मिला, जब चेन्नइयन के डिफेंडर वाफा ने अपने बॉक्स के अंदर हावी सिवेरिओ को गिराकर फाउल कर दिया और रेफरी उमेश बोरा ने लम्बी सीटी बजाकर पेनल्टी किक की तरफ इशारा किया। इसके बाद ओग्बेचे ने दाहिने पैर से गोल करके अपना काम बखूबी किया। यह 38 वर्षीय नाइजीरियाई स्ट्राइकर का इस सीजन में 14 मैचों में 7वां और हीरो आईएसएल के इतिहास में 60वां गोल था।
पहला हाफ गोलरहित रहा, क्योंकि दोनों ही टीमें बराबरी का संघर्ष करती नजर आईं। लिहाजा गतिरोध बरकरार रहा। शुरुआत में जहां हैदराबाद एफसी ने बेहतर ढंग से हमले बोले लेकिन थोड़ा समय लेने के बाद चेन्नइयन स्थिति को नियंत्रित करती आई। चेन्नइयन ने गेंद पर नियंत्रण 59 फीसदी रखकर दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन उसकी ओर से लगे सभी पांचों शॉट टारगेट से बाहर रहे। इसकी वजह रहा हैदराबाद की डिफेंसिव मजबूती। गेंद पर कम नियंत्रण रखने के बावजूद हैदराबाद ने बेहतर संतुलित खेल दिखाया। उसकी ओर से तीन शॉट लगाए गए, जिसमें एक टारगेट पर रहा।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में आठवां मुकाबला था और आज दूसरी बार ड्रा खेला गया। दोनों ने तीन-तीन मुकाबले जीते हैं। इस ड्रा से इस सीजन में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत में पलड़ा हैदराबाद के पक्ष में रहा। क्योंकि जब मरीना एरिना में पहले चरण में दोनों टीमें मिली थीं, तो हैदराबाद एफसी ने 3-1 से जीत दर्ज की थी।