जमशेदपुर। एटीके मोहन बागान और जमशेदपुर एफसी ने गुरुवार को जमशेदपुर में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गोल रहित ड्रा खेला। यह हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 का तीसरा गोल रहित ड्रा था। जमशेदपुर एफसी के इंग्लिश मिडफील्डर जे इमैनुअल थॉमस को मिडफील्ड में मजबूत खेल दिखाने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज के ड्रा के बाद हेड कोच जुआन फेरांडो के मैरिनर्स अंक तालिका में पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। एटीके मोहन बागान के 17 मैचों में आठ जीत, चार ड्रा और पांच हार से 28 अंक हो गए हैं। वहीं, इस ड्रा से हेड कोच ऐडी बूथ्रॉयड के रेड माइनर्स दसवें स्थान पर बरकरार हैं। जमशेदपुर एफसी के 18 मैचों में तीन जीत, चार ड्रा और 11 हार से 13 अंक हो गए हैं।
दोनों टीमों की तमाम कोशिशों के बावजूद मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा, क्योंकि दोनों टीमें गतिरोध तोड़ने में विफल रहीं। इस दौरान दोनों गोलकीपरों रेहेनेश टीपी (जमशेदपुर एफसी) और विशाल कैथ (एटीके मोहन बागान) ने कई बेहतरीन बचाव करके अपने विपक्षी फॉरवर्ड को कोई भी अवसर नहीं दिया और अपने लिए क्लीन शीट अर्जित की। दूसरे हाफ में मेजबान टीम ज्यादा आक्रामक नजर आई, क्योंकि उसने अपने 14 शॉट्स में से सात टारगेट पर रखे। वहीं, मैरिनर्स ने गेंद पर अधिक नियंत्रण 58 फीसदी रखा। उनकी ओर से 26 शॉट्स लगाए और सात टारगेट पर रहे।
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर रहा, क्योंकि दोनों टीमें गतिरोध तोड़ने में विफल रहीं। हालांकि इस दौरान एटीके मोहन बागान का दबदबा रहा लेकिन मैच के शुरुआती दौर में कोई भी फॉरवर्ड अपने विपक्षी गोलकीपर की परीक्षा नहीं ले पाया। 32वें मिनट में बागान गोल के काफी करीब आई, लेकिन दिमित्री पेट्राटोस की बॉक्स के बाहर सटीक फ्री-किक को गोलकीपर रेहेनेश टीपी ने रोककर अपनी क्लीन शीट बरकरार रखी। उसके बाद, जमशेदपुर ने भी थोड़े और हमले करने शुरू कर दिए और 44वें मिनट में उतरे स्थानापन्न खिलाड़ी हैरी सॉयर ने बहुत ही बेहतरीन मौका बनाया, लेकिन बोरिस सिंह कुछ गज की दूरी से टैप करने से चूक गए। इस दौरान मैरिनर्स ने गेंद पर 59 फीसदी नियंत्रण रखा और 13 शॉट भी लगाए, जिसमें से पांच टारगेट पर रहे। वहीं, रेड माइनर्स की तरफ से चार शॉट लगे लेकिन केवल एक ही टारगेट पर रहे।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में छठा मुकाबला था और आज पहली बार ड्रा खेला गया। इससे पूर्व रेड माइनर्स ने तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि मैरिनर्स दो बार विजयी हुए हैं। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत में पलड़ा मैरिनर्स का भारी रहा। क्योंकि पहले चरण के मुकाबले में एटीके मोहन बागान ने 1-0 से जीत हासिल की थी।