जमशेदपुर,: अगर मुम्बई सिटी एफसी शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 मुकाबले में मेजबान जमशेदपुर एफसी को हरा देती है, तो आइलैंडर्स 16 मैचों में अपराजित रहकर नया लीग रिकॉर्ड स्थापित कर लेंगे और अगर वे खाते में दो और गोल जोड़ने में सफल रहते हैं, तो लीग चरण के सबसे ज्यादा गोलों की संख्या तक पहुंच जाएंगे। इस मुकाबले में जीत आइलैंडर्स को हैदराबाद एफसी से सात अंक आगे ले जाएगी, जो इस सप्ताह नहीं खेल रहे हैं। वहीं, रेड माइनर्स के पास इस सीजन में मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ अपराजित रहने वाली एकमात्र टीम बनने का मौका होगा।
जमशेदपुर एफसी के पास तालिका में नौ अंक और शेष पांच मैच हैं, और रेड माइनर्स का प्राथमिक उद्देश्य जितना संभव हो उतना ऊपर रहकर अपना अभियान खत्म करना होगा। रेड माइनर्स के पास इस समय ईस्ट बंगाल एफसी के बराबर अंक होते, लेकिन वे पिछले हफ्ते बेंगलुरू एफसी के खिलाफ 3-0 से हार गए।
हेड कोच ऐडी बूथरॉयड के रेड माइनर्स के लिए गोल करना आसान नहीं रहा है। हालांकि, जमशेदपुर एफसी अपने खेले आखिरी पांच मैचों में पिछले हफ्ते पहली बार गोल नहीं कर पाई थी। पिछले कुछ हफ्तों में, रेड माइनर्स ने प्रति मैच दो से अधिक गोल नहीं किए हैं, लिहाजा उनकी जीत से दूरी बनी हुई है, और इस दौरान केवल कुछ अंक ही बटोरे हैं।
तीन महीने पूर्व खेले गए पहले चरण के मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ डेनियल चीमा चुक्वु ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया था। नाइजीरियाई स्ट्राइकर के आइलैंडर्स के खिलाफ मैच की शुरुआत करने की संभावना है, लेकिन ईशान पंडिता और हैरी सॉयर भी इस होड़ में होंगे।
रेड माइनर्स के हेड कोच ऐडी बूथरॉयड ने कहा, “जमशेदपुर एफसी, एटीके (मोहन बागान), और हैदराबाद एफसी ऐसी टीमें है, जिन्होंने मुम्बई के खिलाफ ड्रा से एक-एक अंक प्राप्त किया है। अच्छी तरह से प्रशिक्षित टीम के खिलाफ यह मुकाबला बहुत कठिन होगा। यह हमारे लिए मुश्किल मैच होगा।” उन्होंने कहा, “हम सभी फुटबॉल से प्यार करते हैं, लेकिन मुकाबले हमेशा अच्छी फॉर्म में रहने वाली टीम के पक्ष में नहीं जाता हैं। हमारे मन में प्रतिद्वंद्वी के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन हम जो भी मैच खेलते हैं उसे जीतना चाहते हैं।”
मुम्बई सिटी एफसी के मुख्य कोच डेस बकिंघम अपने पिछले दो प्रतिद्वंद्वियों का अध्ययन करने के लिए पहले ही गुवाहाटी और कोलकाता की यात्रा कर चुके हैं, और उनके अगले मैच के लिए एक और मजबूत योजना होने की संभावना है।
बकिंघम की अपराजित टीम मुम्बई सिटी एफसी अब तक तेल से अच्छी तरह सर्विस हुई मशीन की तरह जबर्दस्त काम कर रही है। दोनों के बीच पहले चरण के मैच में ग्रेग स्टीवर्ट की सहायता से लल्लिंजुआला छांगटे ने गोल दागा था। जब स्कॉटिश मिडफील्डर अपने पूर्व क्लब का फिर से सामना करेगा तो वह अपने खाते अधिक गोल योगदान देखना चाहेगा। (Club statistics)
आइलैंडर्स के मुख्य कोच डेस बकिंघम ने कहा, “पिछली बार जब हम उनके साथ खेले थे, तो हमने अपने घर पर उनके खिलाफ दो अंक गंवाए थे। वे अच्छे कोच ऐडी के तहत खेलने वाली अच्छी टीम हैं। हमने उनके हाल के मुकाबले देखे हैं और हम कड़ी चुनौती की उम्मीद कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हम पिछली बार की तुलना में बहुत अलग टीम हैं, जब हमने उनका सामना किया था। हमने अपने अटैकिंग फुटबॉल का कई बार प्रदर्शन किया है। यह पिछले मैच की तुलना में काफी अलग होगा और हम इसे लेकर आशान्वित हैं।”
ये दोनों टीमें हीरो आईएसएल में 11 बार भिड़ चुकी हैं। रेड माइनर्स ने पांच बार जीत हासिल की है, जबकि आइलैंडर्स ने तीन बार जीत हासिल की है। दोनों के बीच पिछले मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था।