गोवा, : मुम्बई सिटी एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के लीग विनर शील्ड जीत ली है। आइलैंडर्स ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान एफसी गोवा को 5-3 से धो डाला। आइलैंडर्स की जीत में स्कॉटिश मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट (18वें व 44वें), अर्जेंटीनी स्ट्राइकर जॉर्ज परेरा डियाज (40वें), लल्लिंजुआला छांगटे (71वें) और विक्रम प्रताप सिंह (77वें मिनट में) ने गोल दागे। स्कॉटिश मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट को फ्री-किक के जरिये दो बेहतरीन गोल करने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज की शानदार जीत के बाद हेड कोच डेस बकिंघम के आईलैंडर्स ने अब तक खेले 18 मैचों में अपराजित रहते हुए लीग विनर शील्ड जीत ली है। मुम्बई सिटी एफसी के 18 मैचों में 14 जीत और चार ड्रा से रिकॉर्ड 46 अंक हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड भी पूरा किया। उन्होंने अब तक 53 गोल दागे हैं। वहीं, इस संघर्षपूर्ण हार के बाद हेड कोच कार्लोस पेना के गौर्स पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। एफसी गोवा के 18 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रा और सात हार से 27 अंक हैं।
मैच का पहला गोल पांचवें मिनट में आया, जब मोरोक्कन विंगर नूह वेल सदाउई ने एफसी गोवा को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। सेंटर-बैक अनवर अली ने अपने बॉक्स के बायीं तरफ मिली फ्री-किक पर एक लम्बा थ्रू-पास विपक्षी बॉक्स की तरफ डाला और मैदान के अटैकिंग थर्ड पर मौजूद नूह ने अपने मुम्बई सिटी के तीन डिफेंडरों के बीच से निकलते हुए बॉक्स के अंदर गेंद को नियंत्रण में लिया। इसके बाद वह गेंद लेकर तेजी से आगे बढ़े और अपने सामने आए गोलकीपर पूरबा लछेन्पा के बायीं तरफ से बाएं पैर से गेंद को फर्स्ट पोस्ट की तरफ गोल लाइन के पार भेज दिया। यह इस सीजन में नूह का आठवां गोल है।
18वें मिनट में स्कॉटिश मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट ने गोल करके मुम्बई सिटी एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी। पेनल्टी बॉक्स के ठीक बाहर मिली फ्री-किक पर ग्रेग ने करारा लेफ्ट फुटर शॉट बाएं पोस्ट की ओर लगाकर गोल कर डाला, जबकि गोलकीपर धीरज जब तक डाइव लगाते, तब तक गेंद गोलजाल में उलझ चुकी थी।
40वें मिनट में अर्जेंटीनी स्ट्राइकर जॉर्ज परेरा डियाज ने मुम्बई सिटी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ से विंगर लल्लिंजुआला छांगटे के क्रॉस को डियाज ने दाहिने पैर से टैप करके अपना इस सीजन का 11वां गोल कर दिया।
42वें मिनट में कप्तान ब्रैंडन फर्नांडीस ने गोल करके एफसी गोवा को 2-2 की बराबरी दिला दी। नूह वेल सदाउई ने अटैकिंग थर्ड से थ्रू-पास बॉक्स के अंदर डाला, जहां मौजूद ब्रैंडन ने पहले टच पर गेंद नियंत्रित करने के बाद बाएं पैर से शॉट लगाकर गोल कर डाला।
44वें मिनट में स्कॉटिश मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट ने अपना दूसरा गोल करके मुम्बई सिटी को फिर से बढ़त दिलाते हुए स्कोर 3-2 कर दिया। पेनल्टी बॉक्स से थोड़ी दूरी पर मिली फ्री-किक पर ग्रेग ने फिर से करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाया और गेंद बाएं पोस्ट से टकरा कर गोल जाल में जा उलझी, जबकि गोलकीपर धीरज के पास इस बार भी बचाव का कोई अवसर नहीं था।
71वें मिनट में लल्लिंजुआला छांगटे ने पेनल्टी किक पर इस सीजन का अपना दसवां गोल करके मुम्बई सिटी की बढ़त को 4-2 कर दिया। आइलैंडर्स को यह मौका 70वें मिनट में मिला जब बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ से छांगटे के क्रॉस को ब्लॉक करते समय गेंद गोवा के सेंटर-बैक अनवर अली के हाथ में लग गई और रेफरी प्रांजल बनर्जी ने लम्बी सिटी बजाकर पेनल्टी किक की ओर इशारा किया। इसके बाद छांगटे ने करारा लेफ्ट फुटर शॉट से दाहिने बॉक्स को निशाना बनाकर गोल कर दिया।
77वें मिनट में स्थानापन्न फॉरवर्ड विक्रम प्रताप सिंह ने गोल करके मुम्बई सिटी की बढ़त को 5-2 कर दिया। बाएं फ्लैंक से ली गई कॉर्नर किक पर मुम्बई सिटी के सेनेगली डिफेंडर मुर्तदा फॉल ने सेंकेंड पोस्ट से हेडर करके झुंड में गेंद डाली, जिसे विक्रम ने हेडर से फ्लिक करके गोल लाइन के पार पहुंचा दिया।
84वें मिनट में स्थानापन्न मिडफील्डर ब्रिसन फर्नांडीस ने एफसी गोवा के लिए तीसरा गोल करके स्कोर 3-5 कर दिया। अल्वारो वाजक्वेज के बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ से बैक पास पर ब्रिसन ने पहले ही टच पर करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गोल कर दिया।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 22वां मुकाबला था और आज मुम्बई सिटी एफसी ने नौवीं जीत हासिल की है, जबकि एफसी गोवा ने सात जीते हैं। छह गेम ड्रा में समाप्त हुए हैं। आज के परिणाम के बाद इस सीजन में मुम्बई सिटी ने एफसी गोवा के खिलाफ जीत का डबल पूरा किया। क्योंकि पहले चरण में, आइलैंडर्स ने मुम्बई में गौर्स को 4-1 से हराया।