मुम्बई: मुम्बई सिटी एफसी ने रविवार को अपने घरेलू समर्थकों के सामने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 की लीग विनर्स शील्ड उठाई लेकिन उससे ठीक पहले अपने घरेलू मैदान मुम्बई फुटबॉल एरिना में ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ 1-0 की हार ने आईलैंडर्स के स्थानीय समर्थकों के जश्न को फीका कर दिया। ईस्ट बंगाल एफसी की जीत में विंगर महेश नौरेम सिंह ने 52वें मिनट में गोल किया और उनको हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
लीग चरण के अपने अंतिम दो मैचों में लगातार दूसरी हार के बाद मुख्य कोच डेस बकिंघम के आइलैंडर्स के शीर्ष स्थान पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। मुम्बई सिटी के 20 मैचों में 14 जीत, चार ड्रा और दो हार से रिकॉर्ड 46 अंक हैं। वहीं, इस जीत से हेड कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन के टॉर्च बियरर्स ने अपना नौवां स्थान जमशेदपुर से छीन लिया है। ईस्ट बंगाल एफसी के 19 मैचों में छह जीत, एक ड्रा और 12 हार से 19 अंक हो गए हैं।
मैच का एकमात्र गोल 52वें मिनट में आया, जब विंगर महेश नौरेम सिंह ने ईस्ट बंगाल एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। ब्राजीली स्ट्राइकर क्लिटन सिल्वा ने बॉक्स के ठीक बाहर दाहिनी तरफ से क्रॉस डाला, जिस पर महेश ने गेंद के पीछे सही पोजिशन बनाते हुए करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर बायीं तरफ टॉप कॉर्नर पर गोल जाल भेद डाला जबकि गोलकीपर पूरबा लछेन्पा गेंद पर दाहिना हाथ लगाने के बावजूद बचाव नहीं कर सके।
पहला हाफ गोल रहित रहा, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़ने में विफल रहीं। ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मुम्बई सिटी एफसी के मुख्य कोच डेस बकिंघम ने युवा टीम उतारी है, क्योंकि उसने पूरे हाफ के दौरान दबदबा दिखाया। उन्होंने आक्रामक फुटबॉल खेली और कई मौके बनाए। ईस्ट बंगाल एफसी की डिफेंस हमेशा व्यस्त रही और उसके गोलकीपर कमलजीत सिंह की बार-बार परीक्षा हुई। लेकिन वे किसी तरह सभी हमलों को विफल करने में कामयाब रहे और एक मौके पर वे बाल-बाल बचे, जब मिडफील्डर रॉलिन बोर्गेस का राइट फुटर शॉट बाएं पोस्ट पर जा लगा। वहीं, ईस्ट बंगाल को भी कुछ अवसर जरूर मिले, लेकिन वे सफल नहीं रहे। आइलैंडर्स का गेंद पर नियंत्रण 61 फीसदी रहा और उन्होंने छह शॉट लगाए, जिनमें से दो टारगेट पर थे। वहीं, ईस्ट बंगाल एफसी की ओर से आठ शॉट लगे और केवल एक टारगेट पर था।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में छठा मुकाबला था और आज ईस्ट बंगाल एफसी ने पहली बार जीत हासिल की जबकि मुम्बई सिटी एफसी ने चार मौकों पर जीत हासिल की है और एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है। इस परिणाम के बाद इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पलड़ा बराबरी पर रहा। क्योंकि पहले चरण में मुम्बई सिटी ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।