कोलकाता,: बेंगलुरू एफसी ने रविवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में एटीके मोहन बागान के खिलाफ पहली बार जीत का स्वाद चख लिया। ब्लूज ने कोलकाता के विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए हीरो आईएसएल 2022-23 मुकाबले में मेजबान एटीके मोहन बागान को 2-1 से हरा दिया। बेंगलुरू की लगातार पांचवीं जीत में स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज (78वें) और भारतीय मूल के फीजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा (90+1वें मिनट में) ने गोल दागे।
आज मिली लगातार पांचवीं जीत से मुख्य कोच साइमन ग्रेसन के ब्लूज फिर से प्लेऑफ के अंतिम छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। बेंगलुरू एफसी के 17 मैचों में आठ जीत, एक ड्रा और आठ हार से 25 अंक हो गए हैं। वहीं, पहली बार ब्लूज के हाथ हार का सामना करने के बाद मुख्य कोच जुआन फेरांडो के मैरिनर्स चौथे स्थान पर बने हुए हैं। एटीके मोहन बागान के 16 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रा और पांच हार से 27 अंक हैं।
मैच का पहला गोल 78वें मिनट में आया, जब स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने गतिरोध तोड़ते हुए बेंगलुरू एफसी को 1-0 से आगे कर दिया। रोशन नाओरेम ने बॉक्स के अंदर बायीं तरफ से गेंद को चिप करके माइनस किया और हर्नांडेज ने करारी लेफ्ट फुटेड वॉली लगाकर गोल कर दिया जबकि एटीके मोहन बागान के गोलकीपर विशाल कैथ अपने बायीं तरफ डाइव लगाते हुए बायां हाथ लगाने के बावजूद गेंद को गोल लाइन के पार जाने से रोकने में नाकाम रहे।
पांच मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+1वें मिनट में भारतीय मूल के फीजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने गोल करके बेंगलुरू एफसी को 2-0 से आगे कर दिया। पाब्लो पेरेज के बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ से क्रॉस को गोलकीपर विशाल कैथ सही ढंग से पंच नहीं कर सके और सामने खड़े कृष्णा ने इस खुले मौके पर दाहिने पैर से शॉट लगाकर गोल कर दिया।
पांच मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+3वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर दिमित्री पेट्राटोस ने बेहतरीन गोल करके एटीके मोहन बागान को कुछ सांत्वना दी। मनवीर सिंह से पास लेने के बाद दिमित्री ने लगभग 25 गज की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया और बेंगलुरू के कप्तान व गोलकीपर गुरप्रीत संधू के क्लीन शीट रखने के अरमान पर पानी फेर दिया।
पहला हाफ गोल रहित रहा, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़ नहीं सकीं। हालांकि इस दौरान दोनों ही तरफ से आक्रामक फुटबॉल खेलकर मौके बनाने की कोशिश जरूर की गई। एटीके मोहन बागान ने गेंद पर 64 फीसदी नियंत्रण रखा और नौ शॉट लगाए, जिसमे से दो टारगेट पर थे। वहीं, बेंगलुरू एफसी की ओर से सात शॉट लगाए गए और दो टारगेट पर थे।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में छठा मुकाबला था और आज ब्लूज ने एटीके मोहन बागान को पहली बार हराया है जबकि मैरिनर्स ने चार मौकों पर जीत हासिल की है और एक मैच ड्रा रहा है। आज के परिणाम के बाद इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा बराबरी पर रहा। क्योंकि पहले चरण के मुकाबले में एटीके मोहन बागान ने बेंगलुरू एफसी को 1-0 से हराया था।