कोलकाता: जमशेदपुर एफसी ने शुक्रवार को कोलकाता के विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के मुकाबले में मेजबान ईस्ट बंगाल एफसी को 2-1 से हरा दिया। जमशेदपुर एफसी की जीत में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर हैरी स्वायर (61वें) और विंगर रित्विक दास (85वें मिनट में) ने गोल किए। रित्विक दास को दूसरा गोल करने और बाएं फ्लैंक पर प्रभावी खेल दिखाने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज की जीत के बावजूद मुख्य कोच ऐडी बूथ्रॉयड के रेड माइनर्स अंक तालिका में दसवें स्थान पर बरकरार हैं। जमशेदपुर एफसी के 14 मैचों में दो जीत, तीन ड्रा और नौ हार से अंक हो गए हैं। वहीं, जीत का मौका गंवाने के बाद मुख्य कोच स्टीफन कॉन्सटेंटाइन के टॉर्च बियरर्स अंक तालिका में नौवें स्थान पर बने हुए हैं। ईस्ट बंगाल एफसी के 13 मैचों में चार जीत और नौ हार से 12 अंक हैं।
मैच का पहला गोल 12वें मिनट में आया, जब ब्राजीली स्ट्राइकर क्लिटन सिल्वा ने ईस्ट बंगाल एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। बॉक्स के अंदर बायीं तरफ से महेश सिंह नौरेम के शॉट को जमशेदपुर के गोलकीपर विशाल यादव सफाई के साथ लपक नहीं पाए और गेंद उनके हाथ से छिटक कर दूर जाने लगी। वहां पास में मौजूद ब्राजीली स्ट्राइकर ने गेंद पर झपटते हुए दाहिने पैर से उसे गोल लाइन के पार डाल दिया। यह उनका इस सीजन में नौवां गोल था और गोल स्कोरर सूची में सबसे ऊपर हैं।
61वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर हैरी स्वायर ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी। स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरने के एक मिनट के अंदर ही उन्होंने ईस्ट बंगाल एफसी के गोलकीपर सुवम सेन की गलती का फायदा उठाया। एक अन्य स्थानापन्न खिलाड़ी ईशान पंडिता ने बॉक्स के बाहर से ग्राउंडेड शॉट लगाया, जिसे सुवम सेन सफाई के साथ पकड़ नहीं पाए और गेंद छिटक कर आगे चली गई और पास ही मौजूद हैरी ने बाएं पैर से गेंद को गोल लाइन के पार पहुंचा दिया।
85वें मिनट में रित्विक दास के हेडर ने जमशेदपुर को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। स्थानापन्न खिलाड़ी जर्मनप्रीत सिंह के क्रॉस पर सेकेंड पोस्ट पर मौजूद रित्विक ने हेडर लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में छठा मुकाबला था और आज जमशेदपुर एफसी ने दूसरी बार जीत हासिल की है, जबकि ईस्ट बंगाल एफसी ने दो मैच जीते हैं। दो मैच ड्रा में समाप्त हुए हैं। आज जमशेदपुर की जीत के बाद इस सीजन में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत में पलड़ा बराबरी पर रहा। क्योंकि इस सीजन के पहले चरण में टॉर्च बियरर्स ने रेड माइनर्स पर 3-1 की जीत के बाद पूरे तीन अंक हासिल किए थे।