मुसाबनी : झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने मुसाबनी में झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके साथ फैयाज खान, समद अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, मुखिया राम चंद्र मुर्मू, शोमाय सोरेन भी शामिल थे. इस बीच बदिया बनगोड़ा, आमबागान, महुलबेड़ा जोन 4 में मुसाबनी नंबर 3, मुसाबनी नंबर 1 में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
घुसपैठ रोकना केंद्र सरकार का काम
झामुमो व कांग्रेस के नेताओं सहित विशेष कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मुलाकात कर होने वाले चुनाव में महागठबंधन झामुमो प्रत्याशी मंत्री रामदास सोरेन के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठ हो रही है तो उसे रोकना केंद्र सरकार का काम है. लोगों के दिमाग में झूठ का वायरस डाला जा रहा है. नफरत का कारखाना झारखंड में नहीं चलेगा. अब लोग भाजपा के झांसे में नहीं आने वाले हैं. लोगों को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा चाहिए.