ASHOK KUMAR
JHARKHAND NEWS : चंपाई सरकार में भी फिर से पहले के ही विधायकों को मंत्री बनने का मौका दिए जाने से नाराजा झारखंड कांग्रेस के 8 विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन उन्हें आलाकमान की ओर से तरजीह नहीं दी जा रही है. तरजीह नहीं दिए जाने से सभी विधायक खासा नाराज हैं. आखिर उन्हें यह बात समझ में नहीं आ रही है कि आखिर इस तरह से उनकी अनदेखी क्यों की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड कांग्रेस के नाराज 8 विधायकों को दिल्ली दौड़ में कहां तक मिली सफलता?
4 विधायकों को वाट्सएप ग्रुप से बाहर किया
चंपाई सरकार बनने के बाद कांग्रेस के 12 विधायक नाराज थे और सभी ने मिलकर एक वाट्सएप ग्रुप बनाया था. अब सिर्फ 8 विधायकों का ही साथ मिलने के कारण बाकी के चार विधायकों को ग्रुप से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
रिसार्ट छोड़ चुके हैं नारायज विधायक
झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायक पिछले तीन दिनों से दिल्ली के एक रिसॉर्ट में डेरा डाले हुए थे, लेकिन अब सूचना मिल रही है कि सभी ने उस डेरा को भी छोड़ दिया है. मंगलवार की बात करें तो चौथा दिन है.

मोर्चा खोलना भी पड़ रहा महंगा
कांग्रेस के नाराज विधायकों को लग रहा था कि अगर वे दिल्ली जाकर वहां पर आलाकमान से अपनी शिकायतों को रखेंगे तब उनकी बातों को ध्यान से सुनी जाएगी और अमल करने का भी काम किया जाएगा. यहां पर तो पासा ही पलट गया है. उन्हें मोर्चा खोलना ही महंगा पड़ रहा है.
