जमशेदपुर : पोटका में स्पंज कंपनी के बाहर 11 हजार वोट की तार की चपेट में आने से हाईवा का सह चालक झुलस गया था, जिसे अस्पातल लेकर जाने के क्रम में मौत हो गई। मृतक की पहचान उज्वल मेहता के रूप में हुई है। पोटका के हाता के पास सहाय स्पंज कंपनी के बाहर खड़ा एक हाइवा का सह चालक 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आकर झुलस गया। घटना शनिवार देर रात 2 बजे की बताई जा रही है । घटना की सूचना पाकर पोटका पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी 21 वर्षीय उज्जल मेहता के रूप में हुई है। पुलिस ने उज्जल के परिजनों को सूचना दे दी। सुबह परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे। घटना के संबंध में हाईवा चालक मनोज महतो ने पुलिस को बताया कि उज्वल उनके साथ सह चालक का काम करता था । रात को वे लोग स्पंज कंपनी से निकले थे । हाइवा का डीजल खत्म होने के कारण वे लोग सड़क किनारे वाहन खड़ी कर उसमे सो गए थे। रात को उज्जल ने कहा की उसे मच्छड़ काट रहा है । वह हाइवा के उपर सोने जा रहा है। इसके बाद ही वह हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।