हिमाचल प्रदेश में पिछले 122 सालों का रिकार्ड टूट गया है. इस साल अबतक 300 से भी ज्यादा लोगों की जानें चली गई है. 24 घंटे के भीतर 11 लोगों की जानें चली गई है. इसमें से 3 शिमला में और मंडी में 8 लोग शामिल हैं. कुल 22 मकानों को खाली करवाया गया है. ऐतिहात के रूप में नेशनल हाइवे समेत कुल 538 सड़कों को बंद कर दिया गया है. तबाही अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है.
हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का तबाही अब भी जारी है. गुरुवार सुबह की बात करें तो यहां पर हिमालचल के कुल्लू में कई इमारतें भरभराकर गिर गयी. एक-एक कर इमारतों के गिरने का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो देखकर आंखों पर सहसा विश्वास नहीं हो रहा है.
इमारतों के भरभराकर गिरने से जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है. यहां पर जो सात मंजिला इमारत गिरा उसके बारे में बताया गया है कि उसमें निवास करनेवाले लोगों को 3 दिनों पूर्व ही खाली करवा दिया गया था. इन इमारतों में पहले से ही दरारें आ गयी थी.