Home » HIMACHAL PRADESH : हिमाचल-उत्तराखंड में मॉनसून से तबाही 266 मरे
HIMACHAL PRADESH : हिमाचल-उत्तराखंड में मॉनसून से तबाही 266 मरे
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मॉनसून आने से वहां पर तबाही मची हुई है. भारी बारिश और आसमानी आफत में लोगों के मरने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. प्रभावितों की जानकारी पाकर खुद सीएम क्षेत्र में घूम रहे हैं और लोगों को हर-संभव मदद करने का आश्वासन दे रहे हैं. लैंडस्लाइड भी लोगों को परेशान कर रखा है. हिमाचल की बात करें तो शिमला समर हिल, फगली और कृष्णानगर में लैंडस्लाइड हुई है. यहां के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. लैंडस्लाइड से 70 से भी ज्यादा लोग मरे हैं. घटना के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहुंचे और पूरा जायजा लिया. लोगों से मिले. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम प्रभावित क्षेत्रों में लगी हुई है.
हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मॉनसून तो आया है, लेकिन पूरी तरह से तबाही लेकर. दोनों जगहों पर अबतक कुल 266 लोगों की जानें चली गई है. नदिया उफान पर है और पहाड़ जल प्रलय से जूझ रहा है. आसमानी आफत से चारों तरफ हाहाकर मचा हुआ है.
24 जून से लेकर अबतक हिमाचल में 214 लोगों की जानें चली गई है. इसी तरह से उत्तराखंड में 52 लोग मरे हैं. अबतक 650 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हो चुका है.