जमशेदपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जमशेदपुर में हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तस्वीर पर जूते बरसाए और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह हमला सुनियोजित था और इसमें निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर निशाना बनाया गया, जो बेहद निंदनीय है. हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने कहा कि इस आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ साफ झलकता है. उन्होंने कहा कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा, और इस बार ऐसा करारा जवाब दिया जाएगा जिसकी कल्पना भी पाकिस्तान ने नहीं की होगी.
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति पूरा समर्थन जताते हुए कहा कि देश का हर नागरिक सरकार के साथ खड़ा है और आतंक के खिलाफ उठाए जाने वाले हर कदम में सरकार का साथ देगा. इस दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद हाय-हाय’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.