Jamshedpur : गोलमुरी नानक नगर में पिछले दिनों धर्मांतरण को लेकर हुए हंगामे के बाद हिंदू संगठनों पर पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के खिलाफ हिन्दू संगठनो में काफी रोष व्याप्त है। इसे लेकर शुक्रवार को हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठन कार्यकर्ता हाथों में भगवा झंडा लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। हालाँकि पहले से ही यहाँ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रदर्शनकारी जबरन धर्म परिवर्तन करने के आरोपी रवि सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजने और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी को वापस लेने की मांग कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के अलावा अन्य हिंदू संगठन मौजूद रहे। इस मामले को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जानकारी देते हुए विहिप के अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि शहर में इन दिनों धर्मांतरण, लव जिहाद और गौ हत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन को खुद कार्रवाई करनी चाहिए। प्रशासन इन पर कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति करती है और पूछताछ के बाद थाने से छोड़ देती है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन इनपर कार्रवाई नहीं करती है तो सभी हिंदू संगठन कानून को अपने हाथ में लेकर खुद कार्रवाई करेंगे। इस दौरान काफी देर तक सभी उपायुक्त कार्यालय के बाहर डटे रहे।