जमशेदपुर : कोल्हान की बात करें तो कुछ जगहों पर 14 मार्च को ही होली का त्योहार मनाया गया था, लेकिन 15 मार्च को भी कई हिस्से के लोग होली मना रहे हैं. दो दिन त्योहार हो जाने से इसका आनंद भी दोगुना हो गया है. होली के दिन 14 मार्च को तो किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. शहर में छोटी-छोटी नोंक-झोंक जरूर हुई है, लेकिन सबकुछ नियंत्रण में है.
दिन में रंग तो शाम को उड़े गुलाल
होली के दिन सुबह से लेकर शाम तक रंगों की होली खेली गई जबकि शाम होते ही गुलाल उड़ने लगे. लोग एक-दूसरे के घरों पर जाकर रंग-गुलाल लगाया और होली की बधाई दी.
बच्चे करते रहे अटखेलियां
बच्चों की बात करें तो उनके लिए रंगो का त्योहार होली कुछ अलग ही रहा. बच्चों का उमंग देखते ही बन रहा था. बच्चों को टोलियां बनाकर रंग-अबीर खेलते हुए देखा गया. इस बीच युवाओं की भी अलग टोली थी. वे घूम-घूम कर एक-दूसरे को रंग लगाने में व्यस्त रहे.