रेल खबऱ।
होली में हो रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे एक और बिहार के लिए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक टाटानगर होकर शालीमार-पटना होली स्पेशल 6 मार्च को चलेगी। शालीमार से 16 कोच की पटना होली स्पेशल ट्रेन को चांडिल से मुरी, रामगढ़ कैंट, बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा गया और जहानाबाद के रास्ते चलाने का आदेश हुआ है। इस दौरान इस ट्रेन का 11 स्टेशनों पर ठहराव होगा।
6 मार्च को शालीमार से और 7 मार्च को पटना से
रेलवे से जारी अधिसुचना के आधार पर गाड़ी संख्या 08113 शालीमार – पटना होली स्पेशल ट्रेन शाम के 6.10 मिनट में शालीमार से प्रस्थान करेगी। संतरागाछी -खड़गपुर रुकते हुए यह ट्रेन रात के 10.10 मिनट में टाटानगर में पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन रात के 10.15 मिनट में टाटानगर से प्रस्थान कर रात को दुसरे दिन यानि 7 मार्च को 11.30 मिनट में पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08114 पटना –शालीमार होली स्पेशल 7 मार्च को दिन के 12.30 मिनट में पटना से प्रस्थान कर उसी दिन रात के 11.30 मिनट में टाटा पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के पश्चात रात के 11.35 मिनट में खड़गपुर , संतरागाछी होते हुए शालीमार सुबह -4 बजे पहुंचेगी।
अतिरिक्त कोच लगे
बिहार के गया-पटना मार्ग की ट्रेनों में वेटिंग के आधार पर रेलवे में होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई है। फिलहाल टाटानगर से बिहार मार्ग पर यात्रियों की भीड़ के कारण दानापुर एवं छपरा की ट्रेनों में लगातार अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इससे 1 मार्च को भी टाटानगर से कटिहार की ट्रेन में स्लीपर कोच लगाने का आदेश हुआ है।
तीन स्पेशल ट्रेन पहले हुआ है आदेश
आपको बता दें कि इससे पहले दक्षिण पूर्व रेलवे ने शालीमार से बलरामपूर, शालीमार से जयनगर और शालीमार से पूणे होली स्पेशल ट्रेन चलाने की निर्णय पहले ही हो चुका है।